यू०पी० स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कारपोरेशन लिo
विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टरों की बिक्री एवं आफटर सेल सर्विस का कार्य विभाग द्वारा किया जाता था ।
शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निःशुल्क बोरिंग तथा पम्पसेट स्थापना का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है ।
मण्डी परिषद के माध्यम से अनुदानित योजना के अन्तर्गत अन्न संग्रह बखारी के निर्माण एवं विक्रय का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है ।
विभिन्न प्रकार के स्टील बाक्सेज एवं कनटेनर्स का निमार्ण एवं विक्रय विभाग द्वारा किया जाता था।
पावर टिलर का विक्रय एवं आफटर सेल सर्विस का कार्य विभाग द्वारा किया जाता था।
कृषि रक्षा संयंत्रों (मानव/शक्ति चालित) की बिक्री का कार्य विभाग द्वारा किया जाता था।
टयर-ट्यूब, बैटरी एवं चैफ कटर की बिक्री का कार्य विभाग द्वार किया जाता था।
विभिन्न पेयजल योजनाओ के अंतर्गत इंडिया मार्क-2 हैण्ड पंप की स्थापना का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है ।
कृषि वर्कशाप द्वारा निर्माण किये जा रहे शक्ति चालित व ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्रों, चार पहिये एवं दो पहिये वाले वाटर टेंकर एवं ट्रालियों, व्हील बैगेज, कूड़ा गाड़ी, ट्री गार्ड आदि का विक्रय विभाग द्वारा किया जाता है।
निगम द्वारा चेकडैम निर्माण का कार्य कराया जाता था।